Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वॉर्नर और मनीष की दमदार पारी की वजह से SRH  ने CSK को 172 रन का लक्ष्य दिया

SRH gave CSK a target of 172 runs due to the strong innings of Warner and Manish.

SRH gave CSK a target of 172 runs due to the strong innings of Warner and Manish.

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज आईपीएल के सीजन का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 172 रन का टारगेट दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने IPL में अपनी 50वीं और मनीष पांडे ने 20वीं फिफ्टी लगाई। हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। टीम के लिए मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 बॉल पर 57 रन जड़े। चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया।

BCCI ने कहा COVID-19 के चलते Women’s T20 Challenge संभव नहीं

वॉर्नर और मनीष ने बनाए रिकॉर्ड

मनीष पांडे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने IPL में 20वीं फिफ्टी भी लगाई। हैदराबाद के लिए वे इतनी फिफ्टी लगाने वाले कप्तान वॉर्नर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर ने IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी लगाई। वे ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद 43 फिफ्टी के साथ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।

वॉर्नर ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह 304वां टी-20 मैच रहा। वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे ज्यादा 13839 रन के साथ टॉप पर हैं।

 

वॉर्नर और मनीष की शतकीय साझेदारी ने टीम को संभाला

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 22 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज सैम करन ने बेयरस्टो को कैच आउट कराया। इस झटके के बाद हैदराबाद टीम पावरप्ले में 39 रन ही बना सकी। कप्तान वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 69 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 43 बॉल पर फिफ्टी की पार्टनरशिप भी पूरी की। उन्होंने मिलकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का निर्देश, कहा- सेना की मदद लेने पर करें विचार

इसी ओवर में मनीष ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 16वें ओवर में वॉर्नर ने छक्का लगाकर IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी पूरी की। हैदराबाद टीम को दूसरा झटका 128 के स्कोर पर लगा। लुंगी एनगिडी ने वॉर्नर को कैच आउट कराया। जडेजा ने उनका कैच लपका। टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। एनगिडी ने ही मनीष पांडे को भी शिकार बनाया। वॉर्नर और मनीष के बीच दूसरे विकेट के लिए 83 बॉल पर 106 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों के बाद केन विलियम्सन ने पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगे। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 58 रन जोड़े।

 

Exit mobile version