श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिया है। इन तीनों को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ये जानकारी बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने दी। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड का दौरा छोड़कर वापस लौटने को कहा गया था। मंगलवार को ये तीनों खिलाड़ी स्वदेश लौट आए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने कहा कि इन तीनों ने बॉयो बबल कैसे तोड़ा, इसकी जांच इनके दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद की जाएगी।
भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में इनमें से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि उनके दोषी पाए जाने पर उन पर कम से कम एक साल का बैन लगने की संभावना है। डरहम में पहले वनडे मैच से पहले कुसल मेंडिस और डिकवेला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इन दोनों को डरहम में सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया में वायरल एक दुसरे वीडियो में दनुष्का गुणातिलाका इन दोनों को ज्वॉइन करते हुए दिख रहे हैं। बायो बबल तोड़ने की वजह से इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी ने नेशनल डाॅक्टर्स डे पर चिकित्सकों को दी बधाई
इंग्लैंड ने मंगलवार को खेला गया पहले वनडे 5 विकेट से जीत लिया। दूसरा वनडे गुरुवार को तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका ने शनिवार को खत्म हुई टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई। अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से नाराज फैंस ने टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ा। हजारों फैन्स ने फेसबुक पर कुशल मेंडिस और सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका के पेज का बायकॉट किया। सिर्फ यही नहीं फैन्स मीम्स भी शेयर करते हुए नजर आए। मीम्स में फैन्स ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को टीवी पर ना देखने की अपील भी की।