कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में राजपक्षे के देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe ) ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।
पीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज पार्टी नेताओं की बैठक में सभी नागरिकों की सुरक्षा समेत सरकार की निरंतरता को सुनिश्चित करने के लिए सर्वदलीय सरकार बनाने का फैसला लिया गया। मैं इस फैसले को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त से ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन जारी है। सिंहली भाषा में गामा का मतलब गांव होता है। प्रदर्शनकारी एक जगह जमा होकर तंबू लगाते हैं और गाड़ियों के हार्न बजाते हुए राष्ट्रपति और सरकार के खिलाफ गोटा-गो-गामा का नारा बुलंद करते हैं।
आवास छोड़ परिवार सहित भागे राष्ट्रपति, जानें किस देश का है मामला
जैसे ही राष्ट्रपति के भागने की खबर आई है, देश में खुशी की एक लहर दौड़ गई है। लोगों के पास तेल नहीं हैं, गाड़ियां नहीं चल रही हैं। लोग पैदल ही प्रदर्शन स्थल तक पहुंच रहे हैं। ये श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक दिन है।