श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 97 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बांग्लादेश के क्लीन स्वीप के सपने को भी चकनाचूकर कर दिया। बता दे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के कप्तान कुशल परेरा ने शतकीय पारी खेली। उनकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 189 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से दुष्मंता चमीर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी।
कृषि मंत्री ने अप्रैल एवं मई माह की किश्त जारी की
दुष्मंता ने अपने 9 ओवर के स्पैल में महज 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा रमेश मेंडिस ने अपने 7 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम दुष्मंता चमीरा ने पारी के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद नाईम (1) को चलता किया। इसके बाद शाकिब अल हसन (4) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और दुष्मंता का दूसरा शिकार बने। दुष्मंता ने अपना कहर जारी रखा और कप्तान तमीम इकबाल (17) को भी पवेलियन की राह दिखाई। मोसाद्देक हुसैन (51) और मुशफिकुर रहीम (28) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रमेश ने रहीम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। महमूदुल्लाह (53) ने भी अच्छी पारी खेली, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।