नई दिल्ली| दक्षिण अफ्रीका में जैव सुरक्षित व्यवस्थाओं से चिंतित श्रीलंका इस देश के अपने आगामी दौरे को रद्द करने पर विचार कर रहा है। श्रीलंका को इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच खेलने थे लेकिन कोविड-19 मामलों के पाए जाने के कारण इंग्लैंड की वनडे सीरीज रद्द होने के बाद वह इस पर पुनर्विचार कर रहा है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ”श्रीलंका क्रिकेट दौरा रद्द करने या फिर दक्षिण अफ्रीका जाने के बजाय उसकी मेजबानी करने की पेशकश करने पर विचार कर रहा है।”
इसमें कहा गया है कि इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने के कारण श्रीलंका क्रिकेट सुरक्षा को लेकर चिंतित है। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 10 दिन के अंदर इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों के लिए मेजबानी करनी है और वे अपनी घरेलू सीरीज को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।
ICC टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल-विराट कोहली को मिला जबरदस्त फायदा
उल्लेखनीय है कि केपटाउन के आलीशान होटल में कोविड-19 मामले पाए जाने के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी। दोनों टीमों में कुछ सदस्य संक्रमित पाए गए थे। होटल स्टाफ के दो सदस्य भी इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। सीरीज रद्द करने का फैसला इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मिलकर किया।