Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Sri Lankan all-rounder and former captain Tishara Perera retired

Sri Lankan all-rounder and former captain Tishara Perera retired

श्रीलंका के आलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को भेजे पत्र में परेरा ने कहा कि उन्होंने लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है।

हालांकि परेरा अभी खुद 32 साल के हैं। उन्होंने छह टेस्ट, 166 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। उनके दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की बेटी का कोरोना से निधन

परेरा ने एसएलसी को लिखे पत्र में कहा, ”मुझे गर्व है कि मैं सात क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में टीम की जीत में योगदान दिया। यह मेरे जीवन का अहम पल रहा।”

अगर हैं मीठे के शौक़ीन तो एक बार जरूर बनाए चने की खीर

वहीं एसएलसी ने भी राष्ट्रीय टीम की सफलता में परेरा के योगदान को स्वीकार किया। एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, ”तिसारा शानदार आलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई।”

 

Exit mobile version