Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंकाई टीम ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार

Sri Lankan team refuses to sign annual central contract

Sri Lankan team refuses to sign annual central contract

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों के बीच जंग जारी है। श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल टीम के प्लेयर्स ने क्रिकेट बोर्ड पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। कॉन्ट्रैक्ट को लेकर टीम के सीनियर खिलाड़ी पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

भारत में नहीं होगा टी-20 विश्व कप, इन दो देशों में हो सकता है कप

खिलाड़ियों की ओर से जारी सामूहिक बयान के मुताबिक, ‘उन्होंने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला किया। इसके साथ ही वे भविष्य में किसी और दौरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेंगे।’ श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की थी कि 24 प्रमुख खिलाड़ियों को चार केटेगरी के तहत कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गई थी और उन्हें इस पर हस्ताक्षर करने के लिए 3 जून तक की समय सीमा दी गई थी। इस करार में सालाना रिटेनरशिप के तौर पर खिलाड़ियों को 70,000 से 100,000 डॉलर के बीच का करार था। टीम के स्टार बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को सबसे अधिक भुगतान किया जाने वाला 100,000 डॉलर की श्रेणी में रखा गया था।

 

Exit mobile version