बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी और जल अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर भूमि पूजन शिलान्यास में शामिल करने के लिए भेजा गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे भारतीय जनता पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने आज यहां कहा कि बस्ती मंडल के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी और जल एकत्र कर अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर भूमि पूजन में भेजा गया है।
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले आया उमा भारती का ट्वीट, कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि बस्ती जिले के ऐतिहासिक मखौड़ा धाम से मिट्टी और मनोरमा नदी का पवित्र जल,श्रृंगी नारी धाम से शांता देवी मंदिर की मिट्टी, रामरेखा नदी का पवित्र जल तथा लालगंज क्षेत्र में स्थित उदालक मुनि की तपोस्थली शेर संगम का पवित्र जल और बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर से पवित्र मिट्टी।
सिद्धार्थनगर जिले के श्री राम के भाई भरत की तपोस्थली भारत भारी से पवित्र मिट्टी और जल कलश गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु से मिट्टी और जल ,संत कबीर नगर जिले के सूफी संत कबीर दास की तपोस्थली मगहर की मिट्टी और आमी नदी का पवित्र जल अयोध्या भेज कर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा गया है।
राम मंदिर भूमिपूजन से पहले राम नगरी में शुरू हुई गौरी गणेश की पूजा, जानिए पूरा कार्यक्रम
बस्ती मंडल से भेजा गया पवित्र जल और मिट्टी श्री राम मंदिर भूमि पूजन में उपयोग किया जाएगा।