Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीकांत ने कहा- चावला, जाधव में कौन सा स्पार्क दिखा?

ms dhoni

धोनी

नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जमकर लताड़ा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) के खिलाफ सीएसके को सोमवार को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बिल्कुल खत्म होती नजर आ रही हैं।

अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सीएसके की हार के बाद धोनी ने जो भी बातें कहीं, वो श्रीकांत को कुछ खास पसंद नहीं आईं। धोनी ने मैच के बाद कहा कि युवा क्रिकेटरों को इसलिए ज्यादा मौके नहीं दिए गए, क्योंकि उनमें शायद उतना स्पार्क नजर नहीं आया, इस पर श्रीकांत ने कहा कि क्या पीयूष चावला और केदार जाधव में स्पार्क नजर आया?

आईपीएल में चाहर से लेकर फ्लेमिंग तक सबके उड़ गए होश

सीएसके की टीम इस समय प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है, सीएसके के टीम सिलेक्शन को लेकर धोनी ने कहा कि युवा क्रिकेटरों में स्पार्क की कमी थी और इस वजह से टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। श्रीकांत ने कहा, ‘मैं धोनी की इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। प्रोसेस, प्रोसेस… की बात से मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं। आप प्रोसेस की बात कर रहे हैं, लेकिन टीम सिलेक्शन का प्रोसेस अपने आप में गलत है।

श्रीकांत ने कहा, ‘यह कहकर कि अब वह युवा क्रिकेटरों को मौका देंगे… छोड़िए, जगदीशन ने स्पार्क दिखाया था।’ जगदीशन को केदार जाधव की जगह टीम में जगह मिली थी और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 28 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह फिर से बेंच पर बैठ गए।

Exit mobile version