नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर में पारिंपोरा के रणबीरगढ़ में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस, सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ का खुलासा : केरल व कर्नाटक में मौजूद ISIS के आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का सफाया कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर के शीर्ष आतंकी इश्फाक रशीद और एजाज भट के रूप में हुई है। इश्फाक रशीद 2018 से सक्रिय था। वह कई आतंकी वारदातों को अंजाम भी दे चुका था। वहीं एजाज भट पुलवामा जिले में सक्रिय था।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पारिंपोरा के रणबीरगढ़ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। आतंकियों की पहचान लश्कर के शीर्ष आतंकी इश्फाक रशीद और एजाज भट के रूप में हुई है। दोनों आतंकी कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। साथ ही घाटी का माहौल खराब करने की साजिश भी रच रहे थे।