Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आधार के लिए विशेष अभियान चलाने का मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

SS Sandhu

SS Sandhu

देहरादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने प्रदेश के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों का आधार बनाने के लिए अभियान चलाने को निर्देश दिए।

बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू (SS Sandhu) की अध्यक्षता में यूनिक आइडेंटीफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमिटी की बैठक हुई।

मुख्य सचिव ने घर पर ही आधार बनाने के लिए योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए पारिश्रमिक और मानदेय आदि के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रखकर इस काम को कराया जा सकता है, इससे जहां आधार सैचुरेशन प्लान पूर्ण होगा साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।

मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने आधार बनाने और अपडेट कराए जाने से संबंधित सभी संस्थाओं को सभी आधार किट्स के सुचारु संचालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने पिछले 10 सालों से एक ही स्थान पर रहने वाले लोगों को भी आधार अपडेट किए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।

जेल में बंद MLA इरफान सोलंकी से मिलेंगे अखिलेश यादव

मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन लागू के लिए सचिव कार्मिक को निर्देश दिए। जिन विभागों की भारत सरकार व राज्य सरकार से किसी भी प्रकार की सेवाओं, लाभ एवं सब्सिडी आदि में लाभार्थी के आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है, परंतु उन्होंने अभी तक इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, शीघ्र करवा लें।

इस मौके पर सचिव शैलेश बगोली, बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम एवं निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा सहित यूआईडीएआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version