Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

SS Sandhu

SS Sandhu

देहरादून। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (SS Sandhu) ने समस्त जिलाधिकारी, सम्बन्धित सचिव, मुख्य अभियंता को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिये हैं।

मुख्य सचिव ने कहा है कि इस वर्ष मई तक राज्य में कुल 659 वाहन दुर्घटनाएं घटित हुईं, जिसमें 409 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 594 व्यक्ति घायल हुए हैं। यह संख्या गत वर्ष इसी अवधि में हुई दुर्घटना, मृतकों, घायलों की संख्या की तुलना में क्रमश: 14.61 प्रतिशत, 17.87 प्रतिशत एवं 26.33 प्रतिशत अधिक है।

मुख्य सचिव संधु ने कहा कि पर्वतीय मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि मैदानी मार्गों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होती है। सड़कों की दशा में सुधार करते हुए दुर्घटना की आशंका तथा उसमें होने वाली जनहानि को कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी मार्गों और विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने की आवश्यकता बताई है।

सीएम धामी ने किया ड्रोन निर्माण इकाई का शुभारंभ

मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्व में समय-समय पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति एवं परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में गठित राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के साथ-साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैंठकों में मार्ग सुधार सहित सड़क सुरक्षा के समस्त उपाय, जिनमें क्रैश बैरियर की स्थापना प्रमुख है, समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती रही है।

Exit mobile version