Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसएस संधू ने प्रदेश में रोपवे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने रोप-वे प्रोजेक्ट्स (Ropeway Projects) में फॉरेस्ट क्लियरेंस, एनएच और अन्य अप्रूवल आदि में लग रहे समय को देखते हुए प्राथमिकता के साथ कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को सचिवालय में डॉ.एसएस संधू (SS Sandhu) ने प्रदेश में रोपवे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रतिदिन प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स का विशेषज्ञों की ओर से सर्वे करवाकर अधिक फुटफॉल वाले प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि जहां अधिक आवश्यकता है उनका कार्य समय से पूरा हो सके। उन्होंने मसूरी और यमुनोत्री रोप-वे निर्माण कार्य की प्रत्येक कार्य पूर्ण होने की तिथि निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव (SS Sandhu)  ने इंटरडिपार्टमेंटल को आर्डिनेशन के लिए प्रोजेक्ट्स को उन्नति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए,ताकि कार्यों एवं स्वीकृतियों में गति लाई जा सके। फिर भी कोई समस्या आ रही हो तो मुख्य सचिव स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु एवं सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version