सिद्धार्थनगर। गुरुवार को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर दो तस्करो बुद्ध पुत्र मोतीराम राजभर एवं जितेंद्र पुत्र मोतीलाल लोध गांव-लोधपुर वार्ड नं 05 थाना-तौलिहवा, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) को अवैध रूप से भारत से नेपाल प्याज़ की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए 6 साइकिलों एवं 400 किग्रा. प्याज के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्ती के दौरान नाका पार्टी में सहायक उप निरीक्षक नोविन गोगोई, आरक्षी- देवेंद्र,मुस्तफ़ा अंसारी व अनिल कुमार शामिल रहे ।
शुक्रवार को सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर तस्कर जिसका इमरान पुत्र इस्लाम
निवासी- बिहरा थाना-,कपिलवस्तु,जिला-सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से भारत से नेपाल कपड़े की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। जब्त किए गए कपड़ों व मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की पेट्रोलिंग पार्टी मे उप- निरक्षक डब्लू० लासु, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार शामिल रहे।
शुक्रवार को ही 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने मानव तस्करी होने से एक नेपाली लड़की को मानव तस्कर जिसका शकील अहमद मियां पुत्र सनाउल्लाह मियां, गाँव- रंगपुर यशोधरा गांवपालिका वार्ड नं०-06,थाना-तौलिहवा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) के द्वारा तस्करी किये जाने से बचाया ।
सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी व PRC गैर सरकारी संगठन की प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि मानव तस्कर पीडित लड़की को प्यार व शादी का झाँसा देकर मुम्बई (भारत) ले कर जा रहा था ।जाँच पड़ताल के बाद पीड़ित लड़की के साथ मानव तस्कर को स्थानीय गैर सरकारी संस्था की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी मर्यादपुर, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।