Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन से तनाव के बीच भारत-भूटान सीमा पर एसएसबी ने बनाईं चौकियां, कामयाबी

indian army

indian army

नई दिल्ली। चीन से लगातार चल रहे सीमा विवाद के कारण भारत को अपनी क्षमताओं में बढ़ावा लाने की जरूरत है। इसी क्रम में भारत ने एक अहम कदम उठाया है। एसएसबी को महत्तवपूर्ण ट्राई-जंक्शन के पास तैनात किया गया है। और तो और ये बॉर्डर आउटपोस्ट एसएसबी को मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें कि साल 2017 में भारतके चीन की सेना के साथ चले लंबे विवाद के बाद ट्राइ-जंक्शनों को रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

“राहुल गांधी को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, देश का तो सवाल ही नहीं”

उल्लेखनीय है कि एसएसबी को 734 चौकियां बनाने की अनुमति है। इन 22 चौकियों के निर्माण के बाद एसएसबी के पास 722 चौकियां हो जाएंगी। अधिकारी ने कहा, ‘अनुमति प्राप्त चौकियों की संख्या पूरी करने के लिए अब 12 सीमा चौकियों का निर्माण किया जाना बाकी है जिन्हें अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर बनाया जाएगा। इन चौकियों को उन स्थानों पर बनाया जाएगा जहां लद्दाख की तरह तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है।’

ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी स्‍ट्रेन सामने आने के बाद, इजराइल ने लगाया लॉकडाउन

बता दें पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच ट्राइ-जंक्शन समेत अहम स्थानों से एसएसबी ने अपना एक भी जवान इधर से उधर नहीं किया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 22 बॉर्डर आउटपोस्ट (सीमा चौकी) तैयार किए हैं। इससे एसएसबी को भारत और भूटान की सीमा के पास महत्वपूर्ण स्थानों को तैनात किया जा सकेगा। अब, एसएसबी के पास ऐसे कई अहम बॉर्डर आउटपोस्ट हो गए हैं जो समुद्र स्तर से 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं।

Exit mobile version