Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, ऐसे चेक करें डेटशीट

Constable Recruitment

Constable Recruitment

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तरफ से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर निकली वैकेंसी को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अब 13 जुलाई 2023 से होगा. हालांकि, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है.

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1522 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 को शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. परीक्षा की तारीख अब वेबसाइट पर घोषित कर दी गई है.

SSB Constable Exam डेटशीट ऐसे चेक करें

>> डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं.

>> वेबसाइट की होम पेज पर CANDIDATE LOGIN के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद SSB Constable Recruitment 2020 Online Details के लिंक पर क्लिक करें.

>> अगले पेज पर Check Exam Notice के लिंक पर जाएं.

>> डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.

>> डेटशीट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख लें.

एग्जाम डिटेल्स

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कुछ समय पहले एक भर्ती अधिसूचना की घोषणा की थी और उस अधिसूचना में स्पष्ट रूप से 1522 कांस्टेबल ड्राइवर ट्रेड्समैन पदों का उल्लेख किया गया था. इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में योग्य आवेदकों ने आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है, अब वे सभी एसएसबी कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 की प्रतीक्षा कर रहे थे.

सशस्त्र सीमा बल ने पहले ही कांस्टेबल ड्राइवर, प्रयोगशाला सहायक, पशु चिकित्सा, आया और विभिन्न ट्रेड्समैन के 1522 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. अब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा.

Exit mobile version