सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर देश की सुरक्षा में लगी सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने स्कूल के बच्चों के साथ कम्पनी कमांडर निरीक्षक गिरधारी लाल के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाल कर लोगो को घर घर झण्डा लगाने हेतु जागरूक किया। सायकिल से तिरंगा रैली सीमा चौकी अलीगढ़वा से निकाली गई, जो बजहाँ, होकर फिर अलीगढ़वा आई और बॉर्डर होकर नरकुल होते हुए धनगढ़वा पहुँची जहाँ पर सायकिल यात्रा का समापन हुआ। रैली में शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजहाँ के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। रैली में उप निरीक्षक कुलबीर शूर, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, देवांशु कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव सिंह, अभय कुमार, अनिल मिश्रा, नागेंद्र गोनी, नरेश कुमार मीणा, अनिल कुमार, सुनील पी बी, मुक्क्ति कुमार मिश्र तथा महिला कार्मिक अंजली, नीतू तिवारी,दीपिका, परमार जिगना आदि शामिल रहे।
एसएसबी ने निकाली सायकिल तिरंगा यात्रा
