सिद्धार्थनगर।43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने रविवार को मानव तस्करी किये जाने से एक नाबालिग नेपाली लड़की को बचाया ।
पीड़ित लड़की को मानव तस्कर ने गोरखपुर जाने के लिए खुनुवा ऑटो स्टैंड पर बुलाया था । पीड़ित लड़की के द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार मानव तस्कर की खोज-बीन की गई परंतु वह मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा ।
सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी व मानव सेवा संस्थान गैर सरकारी संगठन की प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि मानव तस्कर पीडित लड़की को अच्छी नौकरी का लालच देकर नेपाल से भारत के गोरखपुर (उ०प्र०) ले कर जा रहा था ।
जाँच पड़ताल के बाद पीड़ित लड़की को स्थानीय गैर सरकारी संस्था नेपाल एपीएफ, नेपाली गैर सरकारी संस्था की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी मर्यादपुर, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।