एसएससी ने 13 अगस्त से होने वाली SSC-CGL की परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। भारत सरकार के अवर सचिव ने कहा कि 55,000 छात्रों के डेटा में खामियां थीं और उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है।
अवर सचिव का कहना है कि अब इन सभी छात्रों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। सकी तिथि 29 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। इस पुनः परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 अगस्त, 2025 से उपलब्ध होंगे।
बता दें कि SSC एग्जाम में खामियां और तकनीकी समस्या को लेकर देश भर के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान सर्वर में खामी, सही सेंटर नहीं मिलना, अचानक एग्जाम कैंसिल हो जाना जैसी कई समस्याएं पूर्व में आई हैं।
यही वजह है कि SSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने इन खामियों और हो रही समस्याओं को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसने अब आंदोलन का रूप ले लिया है।