Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC CHSL 2020: इन 4726 नौकरियों के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

National talent exam

National talent exam

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

नए संसद भवन की आधारशिला रख रहे पीएम मोदी, सभी सुविधाओं से होगा परिपूर्ण

बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके युवा उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

पंचतत्व में विलीन हुए सुप्रसिद्ध कवि मंगलेश डबराल, लेखकों और पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

आयोग द्वारा जारी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 वेकेंसी लिस्ट के अनुसार संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सबसे अधिक 3181 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। ये रिक्तियां पीए और एसए पदों के लिए घोषित की गयी हैं। इसके बाद रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नौसेना मुख्यालय के लिए 231 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। वहीं, पदों के अनुसार रिक्तियां देखें तो पीए और एसए पदों के लिए सबसे अधिक 3181 रिक्तियां हैं और जेएसए/एलडीसी/जेपीए के लिए 1538 रिक्तियां और डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 7 रिक्तियां हैं।

Exit mobile version