Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC CHSL के एग्जाम शुरू, 26 अप्रैल को होगी समाप्त

SSC CGL

SSC CGL

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 भर्ती टियर 1 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन तीन पालियों में परीक्षा हुई।

परीक्षा में कोरोना के नियमों का पालन किया गया। परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर, गया भागलपुर सहित कई शहरों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में प्रश्न का स्तर मिला जुला रहा।

UPSE ने इंजीनियरिंग सर्विस 2020 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

छात्रों ने बताया सामान्य अध्ययन के अलावा कुछ सवाल रीजनिंग के पूछे गए थे । छात्रों की संख्या अधिक होने और प्रश्नों के स्तर के अनुसार कटऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद है। यह परीक्षा लगातार 26 अप्रैल तक होगी। बीच में तीन दिन सिर्फ गैप दिया गया है । इनमें 14 अप्रैल, 17 व 18 अप्रैल परीक्षा नहीं होनी है। एक-एक घंटे की ऑनलाइन परीक्षा प्रतिदिन तीन पाली सुबह 9 से 10,12 से एक व 3 से 4 बजे तक कराई गई।

SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज- 8 का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर देखें

इधर इस परीक्षा में देशभर में 32 लाख58 हजार 242 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश व बिहार में सर्वाधिक 9 लाख 11 हजार 255 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्र के 18 केंद्रों में सर्वाधिक 2.45 लाख छात्र हैं।  पटना में मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 शहरों में परीक्षा कराई गई। सर्वाधिक 2 लाख 45 हजार 393 छात्रों के लिए पटना में 20 केंद्र बनाए गए हैं।

Exit mobile version