Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC CHSL ने टियर-2 के जारी किए एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने SSC CR की वेबसाइट यानी ssc-cr.org पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019-20 के टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 में क्वालीफाई हैं, एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CHSL टियर एप्लीकेशन स्टेटस SSC NER की वेबसाइट sscner.org.in पर उपलब्ध है. एसएससी एसआर पर परीक्षा तिथि, स्थान और समय लिंक जारी किया गया है.

सेंट्रल रीजन में टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड यहां से करें डाउनलोड.

http://www.ssc-cr.org/chsl_2019_paper_2_1131.php?proceed=yes

SSC CHSL टियर 2 का आयोजन 14 फरवरी 2021 (रविवार) को देशभर में होगा. SSC CHSL टियर 2 एडमिट कार्ड एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड कार्यक्रम का ऐलान, 4 मई से शुरू होगी परीक्षा

ssc.nic.in पर टीयर-2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि कैंडीडेट्स एक से ज्यादा बार एडमिट कार्ड डाउनलोड न करें. कई बार डुप्लीकेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर ssc की ओर से आगे के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से ब्लॉक कर दिया जाएगा.

NER रीजन के लिए SSC CHSL Tier 2 एप्लीकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

https://www.sscner.org.in/trial/admin/Admit//2019/CHSL19/CHSL19TIER_2/

SSC CHSL Tier 2 एग्जाम डेट, टाइम और जगह का SR रीजन के लिए लिंक.

http://www.sscsr.gov.in/CHSL2019-EXAMINATION-TIER-II-KNOW-YOUR-REPORTING-TIME-DATE-n-CITY-OF-EXAMINATION-GET.htm

Exit mobile version