Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसएससी सीएचएसएल कर्नाटक और केरल रीजन के एडमिट कार्ड जारी

SSC CHSL Tier 1 exam

सीएचएसएल एडमिट कार्ड

नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने  दक्षिणी क्षेत्र (सदर्न रीजन), कर्नाटक और केरल रीजन के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती 2019 टीयर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी संबंधित रीजनल एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले पूर्वी क्षेत्र (ईस्टर्न रीजन), उत्तर पश्चिमी (नॉर्थ वेस्टर्न), मध्य (सेंट्रल) और मध्य प्रदेश क्षेत्र के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती 2019 टीयर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पर्यावरण विज्ञान व शिक्षा पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स शुरू

ऐसे डाउनलोड करें SSC CHSL Tier 1 admit card:

1) सबसे पहले एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।

2) अब SSC CHSL admit card पर क्लिक करें।

3) अपने लॉग इन से पेज देखें।

4) SSC CHSL Tier 1 2019 application status आपके सामने होगा।

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में  टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव पेपर टीयर-II और स्किल और टाइपिंग टेस्ट टीयर-III लिया जाता है।  टीयर-1 परीक्षा की अवधि एक घंटा है।  कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं।

सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर  (10+2) परीक्षा-2019 के लिए दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था।

Exit mobile version