नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल भर्ती परीक्षा 2020-21 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। एसएससी कैलेंडर 2020-2021 के मुताबिक आज ही सीएचएसएल ( Combined Higher Secondary 10+2 Level Examination, 2020 ) का नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे।
आईआईएम कैट के लिए मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर एक्टिवेट
क्या होगी योग्यता
- कुछ पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जबकी कुछ पदों में मैथ्स के साथ 12वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है।
- पिछले वर्षों के एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि 18 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। एसएस, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन
- सबसे पहले एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को टीयर-2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर) देना होगा। टीयर-2 में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट देना होगा।
- टियर-1 परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 के बीच होगी।