कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है, जिसे परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक सीबीटी मोड में किया गया था।
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 23 जुलाई शाम 6 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित डेट और समय के अंदर दर्ज कराई गई आपत्ति पर ही आयोग विचार करेगा। प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद टियर 1 की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति-
– आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में जाएं।
– लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
– अब SSC CHSL आंसर-की के लिंक पर दर्ज करें।
– अब प्रश्न का चयन और फीस जमा कर सबमिट करें।
आयोजन इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में लगभत 3,712 पदों पर भर्तियां करेगा। टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे और टियर 2 एग्जाम में सफल अभर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई तक चली थी। आवेदन आनलाइन मोड में स्वीकार किए गए थे। एडमिट कार्ड 23 जून को जारी किया गया था। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई थी। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट भी दी गई थी।