Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC CHSL टियर-Iके रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल परीक्षा 2019 के टियर 1 के रिजल्ट घोषित कर दिया है एसएससी की ओर से यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। एसएससी की इस परीक्षा में कुल 44856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

इसी तरह सीएचएसएल टियर- I परीक्षा में सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक 19 जनवरी 2021 को जारी किए जाएंगे। टियर II परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL 2019 टियर I के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा का आयोजन आयोग ने 17 से 19 मार्च 2020 तक और फिर 12 से 26 अक्टूबर 2020 तक उन उम्मीदवारों के लिए किया था, जो मार्च की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे।

BPSSC  ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक का जारी किया रिजल्ट, चेक करें अपना नाम

रिजल्ट ऐसे करें चेक :

-एसएससी की आधिकारिक साइट – ssc.nic.in पर जाएं. होमपेज पर, “कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2019 (टियर- I) लिंक” पर क्लिक करें। दिए गए स्थान में आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. वही सबमिट करने पर, आपका SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।  इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,893 रिक्तियां भरी जाएंगी। कुल वैकेंसी में से 1,269 एलडीसी / जेएसए के लिए हैं। 3,598 वैकैंसी को पीए / एसए के लिए जारी किया गया और 26 वैकेंसी डीईओ के लिए जारी की गईं।

यहां देखें अपना रोल नंबर

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/CHSL_2019_Tier1_result_15012021.pdf

यहां देखें रिजल्ट नोटिस

https://drive.google.com/file/d/1FvB4pOWxrWKpkzNwBlynmOf-T94Av_W1/view

Exit mobile version