कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में एसआई भर्ती के लिए टियर- II परीक्षा स्थगित कर दी है. एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर 2023 को होने वाला था. एसएससी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा की डेट संशोधित की गई है. अब टियर- II परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2024 को किया जाएगा. जल्द ही एग्जाम के लिए हाॅल टिकट भी जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. टियर- I परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर- II एग्जाम में शामिल होंगे.
ऐसे चेक करें नोटिस
>> SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
>> होम पेज पर दिए गए दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई परीक्षा Tier-II Re-scheduling के लिंक पर क्लिक करें.
>> एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. अब नोटिस को चेक करें.
25 अक्टूबर 2023 को आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एसआई भर्ती टियर- I परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. एग्जाम 3 से 6 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार पीईटी/ पीएसटी परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे. पीईटी एग्जाम 14 नवंबर 2023 से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.
रेलवे में मिलेगी बिना परीक्षा नौकरी, बस होनी चाहिए ये डिग्री
पीएसटी/पीईटी में सफल अभ्यर्थी टियर- II परीक्षा में शामिल होंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के कुल 1,876 खाली पदों को भरा जाएगा. टियर- II परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो अधिकतम 200 नंबरों के होंगे. परीक्षा का दो घंटे का होगा. टियर 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल परीक्षा के लिए किया जाएगा.