कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) ने दिल्ली पुलिस महिला, पुरुष कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अंक और फाइनल आंसर-की जारी कर दिए हैं.
अभ्यर्थी अपने अंक और फाइनल आंसर-की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एसएससी ने इसके पहले 15 मार्च को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2020 का रिजल्ट जारी किया था.
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच हुई थी. इस भर्ती के लिए कुल 28,77,35 आवेदन मिले थे. मध्य क्षेत्र से 7,66,040 उम्मीदवार पंजीकृत थे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तीन शिफ्ट में हुआ था.
SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 5,200 – 20,200 /- सैलरी+ ग्रेड वेतन 2,000 /- रुपए मिलेगा.
ऐसे चेक करें फाइनल आंसर की
-सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर आंसर-की का लिंक मिलेगा.
-लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
-पीडीएफ फाइल में सबसे नीचे लॉग-इन का लिंक मिलेगा
-नए पेज पर अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल एंटर करें
भारतीय सेना में सिपाही की भर्तियां, 17 अप्रैल तक करें आवेदन
– अब आपकी आंसर-की खुल जाएगी.
-इसे चेक करने के साथ डाउनलोड और प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे.
यहां क्लिक कर लॉग-इन के पेज पर पहुंचें
अब होगा फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को आगे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी और 3.9 फीट ऊंची कूद का टेस्ट देना होगा. जबकि महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीस लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद का टेस्ट देना होगा.