नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएसी) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट – सीबीटी) में खांसी व बुखार वाले अभ्यर्थियों को भी बैठने की इजाजत दे दी है। आयोग ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इनके लिए अलग कमरे (पृथकवास) रखे जाएंगे। इन्हीं कमरों में इनकी परीक्षा ली जाएगी।
आकाशवाणी पर मिलेगी ताजा भर्ती, नौकरी, रिजल्ट और ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी
29 सितंबर को एसएससी ने एक नोटिस में कहा था कि ”कोविड-19 से संक्रमित अभ्यर्थियों और बुखार खांसी जैसे लक्षणों वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। थर्मोगन से अभ्यर्थियों का बॉडी टेम्परेचर चेक होगा। सामान्य से अधिक बॉडी टेम्परेचर पाए जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग/प्रवेश समय में निर्धारित समय स्लॉट के अनुसार केंद्र पहुंचें। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।