Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC ने जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2018 का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

CEED result

CEED result

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2018 (SSC GD Constable Exam 2019 Final Result) का केरल राज्य का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया है.

कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2018 परिणाम इससे पहले 21 जनवरी को जारी किया था, लेकिन तब केरल को छोड़कर 54411 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया था. अब केरल राज्य का रिजल्ट जारी करने के बाद, वहां से चुने गए कैंडिडेट्स के बाद कुल चयनितों की संख्या 55915 हो गई है. इसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं हैं.

असम राइफल्स परीक्षा, 2018 (Assam Rifles Exam 2018) सीएपीएफ (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) और राइफलमैन (जीडी) कॉन्स्टेबल (Rifleman GD Constable) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर चेक करें.

इन पदों के लिए मेडिकल परीक्षा 9 जनवरी से 13 फरवरी, 2020 के बीच आयोजित की गई थी.

जेईई मेंस के जरिये भारतीय नौसेना में करियर का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आयोग ने केरल का भी परिणाम घोषित कर दिया है. एसएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ केरल की वैकेंसी, चयनित उम्मीदवारों की संख्या व कटऑफ की डिटेल भी जारी की है. कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Final_Result_CTGD2018_Kerala_27012021.pdf

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 60210 पदों पर कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से 50699 पुरुष और 9511 महिला के पदों पर भर्ती होनी है. ज्यादा जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Exit mobile version