Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसएससी ने एग्जीक्यूटिव के 5846 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया 2 अहम नोटिस

नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर भर्ती को लेकर दो अहम नोटिस जारी किए हैं। एक नोटिस में एसएससी ने अपने उस दिशा-निर्देश को दोहराया है जिसमें उसने कहा था कि फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट करने के बाद उसमें करेक्शन या सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से इस तरह की मांग कर रहे थे। आयोग ने नोटिस में कहा है, ‘आयोग को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन, बदलाव, फोटो बदलने या अन्य किसी कॉलम में सुधार करने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।’

इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 33344 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन किया आवेदन

दूसरा नोटिस

एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े एक अन्य नोटिस में कहा है कि ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित वैकेंसी को 1133 की जगह 1123 पढ़ा जाए। नोटिफिकेशन में ओबीसी कैटेगरी के लिए 1133 वैकेंसी आरक्षित लिखी गई है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी कुछ अन्य अहम बातें-

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन में निकली 86 पदों पर ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता –

Exit mobile version