सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 24000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. SSC की तरफ से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही, सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स (CAPFs) में कांस्टेबल (GD), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी और एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
SSC द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE) करवाया जाएगा. CBT मोड में एग्जाम जनवरी में करवाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 24,369 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment 2022 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि SSC द्वारा निकाले गए भर्ती अभियान के तहत किन पोस्ट पर नियुक्ति होगी, उम्मीदवारों को सैलरी की कितनी दी जाएगी और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है.
किस विभाग में कितनी नौकरी निकली?
BSF: 10,497
CISF: 100
CRPF: 8,911
SSB: 1,284
ITBP: 1,613
AR: 1,697
SSF:103
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
SSC GD 2022 के लिए वो उम्मीदवार ही अप्लाई करने के लिए योग्य माना जाएंगे, जिन्होंने सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा किया हो. टेबल में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को चेक किया जा सकता है.
पैरामीटर्स एलिजिबिलिटी
राष्ट्रीयता अप्लाई करने वाला उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए.
एजुकेशन 10वीं क्लास या इसके बराबर की शिक्षा
एज लिमिट अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए.
जरूरी तारीखें
SSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख और टेंटेटिव एग्जाम डेट को जारी कर दिया गया है. टेबल में देखें जरूरी तारीखें…
SSC GD Constable Notification 27 अक्टूबर, 2022
अप्लाई करने की तारीख- 27 अक्टूबर, 2022
एप्लिकेशन फॉर्म फिल करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर, 2022
एग्जाम की तारीख- जनवरी, 2022
सैलरी
पोस्ट सैलरी
NCB में सिपाही- 18,000 से 56,900 रुपये महीना
BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA और राइफलमैन- 21,700 से 69,100 रुपये महीना
एप्लिकेशन फीस
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. पुरुष उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला/एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है.