Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC JE फाइनल रिजल्‍ट जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्‍ट

CSEET result

CSEET result

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन  ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और डाटा सर्वेयर समेत अन्‍य स्‍ट्रीम के लिए आयोजित जूनियर इंजीनियर (SSC JE) परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. SSC JE 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. SSC JE पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा 26 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसके रिजल्‍ट अब घोषित किए गए हैं. एसएससी जेई पेपर 1 का रिजल्‍ट 18 जनवरी, 2023 को घोषित किया जा चुका है.

जारी रिजल्‍ट नोटिस के अनुसार, प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पदों और विभागों का अलॉटमेंट पहले और दूसरे पेपर में उनके प्रदर्शन और उनके द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए पदों/विभागों की वरीयता के आधार पर किया गया है.

इस दिन केरल में दस्तक देगा मॉनसून, उत्तर भारत में अच्छी बारिश की उम्मीद

उम्‍मीदवारों का चयन संबंधित विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उनकी योग्यता पर निर्भर करेगा. सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स के पदों के लिए कुल 2798 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

SSC JE Final Result कहां से करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘SSC JE फाइनल रिजल्ट 2023’ नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf फाइल खुल जाएगी, इसे अपनी डिटेल्‍स चेक करें.

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें.

Exit mobile version