Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC MTS 2020-21: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जल्द आ रही हैं हजारों नौकरियों

SSC MTS 2020-21

SSC MTS 2020-21

SSC MTS 2020-21: इस समय केंद सरकार के मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थिति कार्यालयों में ग्रुप सी स्तर पर मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आमतौर पर मल्टी टास्किंग स्टाफ के अंतर्गत जिन पदों की भर्ती की जाती है, उनमें चपरासी, दफ्तरी, जमादार, फर्राश, चौकीदार, सफाईवाला, माली, जूनियर जेस्चनर, ऑपरेटर और अन्य शामिल हैं। हर वर्ष इन सभी पदों की हजारों रिक्तियों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारो का चयन किया जाता है। वर्ष 2019 में 9069 रिक्तियां, वर्ष 2018 में 10,674 रिक्तियां और 2017 में 8300 रिक्तियां घोषित की गयी थीं।

यूपी : योगी सरकार को आठवीं तक के स्कूल खोलने पर हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020

एमटीएस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा किया जाता है। हालांकि, एसएससी ने वर्ष 2020 की एमटीएस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों को घोषित नहीं की गयी है, जिसे जल्द ही जारी किये जाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, वर्ष 2020 की एमटीएस परीक्षा के लिए एसएससी ने अधिसूचना हाल ही में, 5 फरवरी 2021 को जारी की है। अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही SSC MTS 2020-21:आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

कौन कर सकता है आवेदन?

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/मैट्रिक/सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 25 वर्ष (कुछ पदों के लिए 27 वर्ष) के बीच हो। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1996 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो; कुछ पदों के लिए 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो। ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

उमर अब्दुल्ला पत्नी चाहते हैं जल्द तलाक, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Exit mobile version