Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC एमटीएस और हवलदार परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC

SSC

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मध्य क्षेत्र ने 13 जून से निर्धारित मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीएनआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम 20 जून 2023 तक निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि 13 जून से 20 जून 2023 तक मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीएनआईसी और सीबीएन) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा. SSC MTS Exam हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगा.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 12 हजार 523 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए 55 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से शुरू होकर 17 फरवरी 2023 तक चली थी. आवेदकों को अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने का भी समय दिया गया था.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Admit Card)

>> कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org

>> यहां एमटीएस और हवलदार परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

>> अब एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.

>> रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

>> एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

CUET UG फेज 6 एग्जाम की डेट जारी, नोट करें पूरा शेड्यूल

परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम हाॅल में बिना प्रवेश पत्र के इंट्री नहीं जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि भी लेकर जाना होगा, जिससे एडमिट कार्ड का मिलान किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स SSC की ओर से पूर्व में जारी विस्तृत अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version