Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केन्द्र का फैसला- SSC MTS परीक्षा अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी आयोजित

SSC

SSC

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कर्मचारी चयन आयोग मल्टीटास्किंग स्टाफ (SSC MTS) परीक्षा और सीएचएसएलई परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने को मंजूरी दी है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पहली एमटीएस 2022 परीक्षा 2 मई, 2023 से आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इससे सुनिश्चित होगा कि सभी को नौकरी के लिए आवेदन करने का समान अवसर मिले और भाषा की बाधा के कारण कोई भी वंचित या नुकसान में न रहे।

सरकार के अनुसार प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा।

G-20: जीन बैले ने ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की थीम की सराहना की

इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग लेंगे और उनकी चयन संभावनाओं में सुधार होगा।

Exit mobile version