Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC ने निकाली हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

UP Board

UP Board

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) केंद्र सरकार के कार्यालयों में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (Hindi Translator) , जूनियर ट्रांसलेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के  लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया आज, 20 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सुधार विंडो 6 जुलाई को खुलेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाएगा।

इसके बाद आयोग 18 अगस्त को दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स 2022 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईएसएम / पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

पदों का विवरण: पदों का निर्धारण नियत समय में किया जाएगा।

कांवड यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के इन जिलों में स्कूल- कॉलेज बंद, नोटिफिकेशन जारी

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी: सभी विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर जो उम्मीदवार चुने जाएंगे, उन्हें Level 6 Pay Scale 35,500 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक के अनुसार सैलरी मिलेगी। जबकि सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर Level 7 Pay Scale 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह के अनुसार वेतन दिया जाएगा। यह सिर्फ बेसिक पे है। इसके अलावा केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार अन्य सभी भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी।

 आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version