Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2018 टियर 3 परीक्षा के मार्क्स किए जारी

SSC

एसएससी

नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2018 टियर 3 परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी कर दिया गया था।

एसएससी ने नोटिस में कहा है कि मार्क्स 30 अक्टूबर 2020 तक देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड की मदद से मार्क्स चेक कर सकते हैं।

रमेश पोखरियाल निशंक : केवीएस ने शिक्षा को डिजिटल माध्यम से जारी रखकर किया सराहनीय काम

अब छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक स्किल टेस्ट होना है। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। आयोग ने 29 दिसंबर 2019 को CGLE 2018 टीयर-3 (लिखित परीक्षा) आयोजित की थी। इस परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव पेपर) के लिए कुल 50293 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए थे लेकिन 41803 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षार्थियों के मार्क्स जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने आयोग द्वारा टीयर-3 में तय किए गए क्वालिफाइंग मार्क्स को हासिल कर लिया है, वह स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के योग्य होंगे। टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 परीक्षाओं के एग्रीगेट प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

स्किल टेस्ट में कंप्यूटर प्रोफिशियंसी टेस्ट और डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट होगा। टीयर-3 परीक्षा में सभी कैटेगरी के लिए 33 क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं।

Exit mobile version