कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था।
अगले चरण में होने वाले स्किल टेस्ट के लिए ग्रेड सी में 1215 व ग्रेड डी में 7792 कुल 9007 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। स्किल टेस्ट की सूचना अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से दी जाएगी। आयोग अंतिम उत्तरकुंजी 26 मार्च को वेबसाइट पर अपलोड करेगा जो 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी।
SSC Stenographer Grade D Cut-Off
कैटेगरी कटऑफ
सामान्य 134.53552
ईडब्ल्यूएस 122.91942
ओबीसी 133.10093
एससी 120.01819
एसटी 96.73246
SSC Stenographer Grade C Cut-Off
कैटेगरी कटऑफ
सामान्य 153.94071
ईडब्ल्यूएस 149.83718
ओबीसी 152.42890
एससी 138.69504
एसटी 130.94753
सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स 23 मार्च 2021 को जारी किए जाएंगे। यह वेबसाइट पर 13 अप्रैल तक उपलब्ध रहेंगे।