Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की कार का एक्सीडेंट

Arpita Mukherjee

Arpita Mukherjee

कोलकाता। टीचर घोटाला (SSC Scam) मामले में फंसी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ( Arpita Mukherjee) की कार हादसे की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि ईडी का काफिला अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जा रहा था। इसी दौरान कार हादसे की शिकार हो गई। हादसा सीजीओ कॉम्प्लेक्स के रास्ते में सॉल्ट लेक इलाके की की है।

जानकारी के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी सुरक्षित हैं और हादसा मामूली था। हादसे के बाद अर्पिता को सुरक्षित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

SSC Scam: गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की अस्पताल में गुजरी रात

कोर्ट ने अर्पिता की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। अब ईडी उन्हें कल पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। उधर, अब ईडी अपनी जांच का विस्तार कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में कितने बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

क्या है मामला?

पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी 26 घंटे पूछताछ के बाद हुई थी। मामला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है। पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर शुक्रवार को ED ने छापा मारा था। यह छापा पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के मामले में मारा गया था।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस

इस छापे में अर्पिता के घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था। पूछताछ के बाद ईडी ने पहले उनको हिरासत में लिया। इसके तार पार्थ चटर्जी से जुड़े, जिसके बाद मंत्री की गिरफ्तारी हुई।

Exit mobile version