कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -8 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो नतीजे आज चेक कर सकते हैं। मैट्रिककुलेशन पोस्ट के लिए करीब 255872 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 3426 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए।
वहीं हायर सेकेंडरी के लिए 241415 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2684 ने क्वालीफाई किया, वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए 326884 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 13479 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।
NEET PG अब इस तारीख को जारी करेगा एडमिट कार्ड, जानें पूरी डिटेल
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं:
Direct link to check result for Matriculation level posts
Direct link to check result for Higher Secondary level posts
Direct link to check result for Graduate level posts
आपको बता दें कि एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट VIII 2020 की अधिसूचना 21 फरवरी 2020 को जारी की गई थी। लिखित परीक्षा का आयोजन 6, 9 और 10 नवंबर 2020 को पूरे देश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर और 14 दिसंबर को बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
इसके बाद एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के ‘आंसर की ‘ 27 दिसंबर 2020 को जारी किये थे, जिसके लिए आपत्तियों को 31 दिसंबर तक आमंत्रित किया गया था।