Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा

MPPSC SET

Stenographer recruitment exam

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा (SSC Stenographer Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार SSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट -ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा की तारीख भी चेक कर सकते हैं.

एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) भर्ती परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर 2023 को होगा. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.

SSC Stenographer एडमिट कार्ड ऐसे पाएं

– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद SSC Stenographer Grade C & D Exam Admit Card / Status 2023 के लिंक पर जाएं.
– अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
– लॉगिन करते एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
– एडमिट कार्ड चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1207 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें ग्रेड सी के कुल 93 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, ग्रेड डी के कुल 1114 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

एग्जाम डिटेल्स

यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें जनरल इंटेलिजेंस सेक्शन से कुल 50 सवाल, जनरल अवेयरनेस से 50 सवाल और इंग्लिश सेक्शन से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगी. परीक्षा कुल 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी.

AIIMS में निकली बंपर वैकेंसी, देने होंगे 90 मिनट में 100 सवालों के जवाब

इस परीक्षा में मार्किंग निगेटिव सिस्टम से होती है. इसमें हर गलत सवाल पर 0.33 अंक काट लिए जाएंगे. बता दें कि परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप से होगी. इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में सवाल पूछे जाएंगे.

Exit mobile version