Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

MPPSC SET

Stenographer recruitment exam

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की 2021 26 मार्च, शुक्रवार को जारी कर दी है. आयोग ने आंसर की के साथ स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ के लिए क्वेश्चन पेपर्स भी जारी किए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने रिक्रूटमेंट एग्जाम दिया वे SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की ऑनलाइन ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं.

आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ एग्जाम 2019 के लिए रिजल्ट 19 मार्च 2021 को जारी किया था. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए कैंडिडेट्स आंसर की और क्वेश्चन पेपर्स का प्रिंट आउट ले सकते हैं. कैंडिडेट्स के लिए ये सुविधा 26 मार्च से 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी.

भारतीय सेना में सिपाही की भर्तियां, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की 2021 ऐसे करें चेक

-ssc.nic.in पर जाएं.

-होम पेज पर दिए लिंक ‘Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2019: Uploading of Final Answer Keys alongwith Question Papers” पर क्लिक करें

-PDF फॉर्मेट में एक नया पेज खुलेगा.

-SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

-क्रेडेन्शियल एंटर कर लॉग इन करें.

-SSC स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की 2021 स्क्रीन पर दिखेगी.

Exit mobile version