नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 17 दिसंबर 2021 को जारी संभावित परीक्षा कैलेंडर 2021-22 के अनुसार एसएससी की नई जीडी कांस्टेबल भर्ती (gd constable recruitment) 22 फरवरी 2022 से शुरू होनी थी। लेकिन तिथि निकलने के करीब दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के बारे में कोई अपडेट नहीं आया। उम्मीद है कि एसएससी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही इस संबंध में अपडेट जारी कर सकता है।
UPSSC: कनिष्ठ लिपिक परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट की डेट जारी, यहां चेक करें पूरी डीटेल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सों (CAPFs), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है बाद में परीक्षा डेट घोषित होती है। परीक्षा के दौरान या इसके बाद रिक्तियों की संख्या घोषित की जाती है। इस साल यानी 2022 में एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के आवेदन 22 फरवरी से शुरू होने की संभावना जताई गई थी। 22 फरवरी से आवेदन शुरू होते तो 31 मार्च इसकी अंतिम तिथि होती। लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया व परीक्षा की नई तिथियां जारी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया ssc.nic.in पर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से अर्धसैनिक बलों (CAPF) में एसएससी कांस्टेबल जीडी के 25271 पदों पर भर्ती परीक्षा रिजल्ट 15 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (gd constable recruitment) 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।