नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल भर्ती परीक्षा 2020-21 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एसएससी 10+2 लेवल परीक्षा में आवेदन योग्यता, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारनी यहां एसएससी के विस्तृत नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
22 और 23 दिसम्बर को होगी यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 की मुख्य परीक्षा
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 06-11-2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15-12-2020
- आवेदन की ऑनलाइन रशीद पाने की अंतिम तिथि – 15-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
- ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 19-12-2020
- बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि – 21-12-2020
- टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि – 12-04-2021 – 27-04-2021
टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि – अभी जारी की जानी है।
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
इन चार प्रकार के पदों पर होगी भर्ती
1- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: पे लेवल -2 (Rs 19,900- 63,200)
2- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे लेवल -4 (Rs. 25,500- 81,100)
3- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100) और लेवल-5 (Rs.29,200-92,300)
4- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’: पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100)
आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन करने में पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो 20KB से 50KB तक साइज वाली अपलोड करनी होगी। इसलिए आवेदन शुरू करने से पहले सारे जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें।
यह फोटो तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। साथ ही बिना डेट वाली फोटो के साथ भरे गए आवेदन रिजेक्ट किए जा सकते हैं।