Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस पार्टी की मशाल रैली के बाद मंच टूटा, बाल-बाल बचे पीसीसी अध्यक्ष

Congress

The stage broke down after the mashal rally of the Congress

बिलासपुर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने और बंगला खाली करने के बाद उबली देश की राजनीति में कांग्रेस (Congress) इसका जमकर विरोध कर रही है। इस विरोध की रणनीति के तहत मशाल रैली और जनसत्याग्रह किया जा रहा है।

इसी विरोध के तहत बिलासपुर में रविवार को कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च किया। गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। कांग्रेस की मशाल रैली समापन समापन कार्यक्रम के बाद देवकीनंदन चौक में जुटे, बीजेपी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे बाजी शुरू हुई।

वहीं बड़े नेताओं के भाषण के लिए बनाए गए मंच में अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेसी उमड़े और क्षमता से अधिक वजन से भरभरा कर कार्यक्रम का मंच गिर गया, जिससे जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडे, विधायक शैलेष पांडे सहित कई कांग्रेसी नेता व उत्सुक कांग्रेसियों को चोटें आई है, वहीं मोहन मरकाम बाल-बाल बचे।

Exit mobile version