Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावन के प्रथम सोमवार पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में भगदड़, दो महिलाओं की मौत

Baba Mahendranath Dham

Baba Mahendranath Dham

सीवान। बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमा पर स्थित बिहार के सीवान जिले के ऐतिहासिक तीर्थ क्षेत्र बाबा महेंद्रनाथ धाम (Baba Mahendranath Dham) में सावन (Sawan) की सोमवारी के अहले सुबह भगदड़ मच जाने से दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं कई श्रद्धालु घायल है। जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है ।

बताते चलें कि सावन की पहली सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ धाम के मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ पड़ा । जहां भगदड़ के दौरान भीड़ में दबने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई । जबकि दो महिला श्रद्धालु घायल हो गई , जिनमें एक महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

उल्लेखनीय हो कि सोमवार को अहले सुबह मंदिर का गेट जैसे ही खुला जल चढ़ाने के लिए भगदड़ मच गई । वही गेट के पास दबने से लीलावती देवी की मौत हो गई । जबकि दो महिला घायल हो गई । घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिला श्रद्धालु को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के दौरान सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव की रहने वाली सुहागमती देवी की मौत हो गई।

सावन का पहला सोमवार: शिवमय हुई काशी नगरी, बही आस्था की अखंड जलधार

सदर अस्पताल से मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों को उनके परिजन अपने गांव लेकर चले गए ।अभी फिलहाल बाबा महेंद्रनाथ धाम में स्थिति सामान्य है, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है । प्रशासन के देखरेख में पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है।

मृतकों के नाम:-

1- लीलावती देवी (उम्र- 42 साल, हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली, पति- मोताब चौधरी)
2- सुहागमति देवी (उम्र- 40 साल, जीरावी प्रखंड के पथार गांव की रहने वाली, पति- दिलीप बैठा)

घायल महिलाएं:- 

1- शिवकुमारी देवी (पति- जनकदेव भगत, हुसैनगंज प्रखंड के सहदुल्लेपुर गांव की रहने वाली)
2- अंजुरिया देवी (पति- दीनानाथ यादव, हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली)

Exit mobile version