Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाटूश्यामजी मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत

khatushyamji

khatushyamji

जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी (Khatushyamji ) के मासिक मेले में सोमवार सुबह मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब चार बजे हुई। इस समय मंदिर के पट बंद किए गए थे।

इसी दौरान धक्का-मुक्की और भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। खाटूश्यामजी ( Khatushyamji ) में पुत्रदा एकादशी का मासिक मेला भरा था। इसमें बड़ी संख्या में भक्त देररात से ही दर्शन के लिए जुटना शुरू हो गए थे।

सीएम योगी का आर्थिक मैनेजमेंट, छोटे कारोबारियों ने भर दी सरकार की तिजोरी

इसी दौरान सोमवार सुबह आरती होने वाली थी, तभी दर्शनार्थियों के बीच भगदड़ मच गई और भीड़ की चपेट में आने से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस घटना में दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

Exit mobile version