Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवा के शिरगांव मंदिर की ‘जात्रा’ में मची भगदड़, 6 की मौत, 50 से अधिक घायल

Stampede in Shirgaon temple's 'Jatra', 6 dead

Stampede in Shirgaon temple's 'Jatra', 6 dead

पणजी। गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ (Jatra) के दौरान शनिवार तड़के भगदड़ मच गयी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने इस बारे में जानकारी दी है। यह घटना सुबह 4.00 से 5.00 बजे घटी। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम सावंत समेत तमाम नेताओं ने दुख विकत किया है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बड़ी की संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक ‘जात्रा’ (Jatra) में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस बीच भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और बड़ा हादसा हो गया। घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएम प्रमोद सावंत ने मापुसा में उत्तरी गोवा जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।

हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरगांव हादसे में मारे गए लोगों व घायलों के प्रतिसंवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गोवा के शिरगाओ में हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

सीएम प्रमोद सावंत ने लिखा, “आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया, इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।”

इन राज्यों की कांपी धरती, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही भूकंप की तीव्रता

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी शिरगांव हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

Exit mobile version