Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़, तीन महिलाओं की मौत

Shubhendu Adhikari

Shubhendu Adhikari

आसनसोल। पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) के कंबल वितरण कार्यक्रम में भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक भगदड़ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से चले गए। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था। घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

वहीं इस हादसे को लेकर टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हो गई है। उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है।

ऊर्जा संरक्षण हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनना जरूरी: सीएम धामी

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहते हैं बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया। गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया। आसनसोल पुलिस के सूत्रों ने भी बताया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।

Exit mobile version